(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
मुंबई ,23 अक्टूबर। छठ महापर्व से पहले मुंबई में रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों को घर जाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों के चलते मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले हवाई टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। आलम यह है कि सामान्य दिनों में 5,000 से 8,000 रुपये में मिलने वाला फ्लाइट टिकट अब 15,000 से 20,000 रुपये तक पहुंच गया है।
मुंबई से पटना के लिए जिस फ्लाइट का टिकट पहले 6,500 से 9,000 रुपये का था, वही अब 17,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक का हो गया है। एयर इंडिया का मुंबई-पटना टिकट 30,873 रुपये का मिल रहा है, जबकि इंडिगो 20,836 से 29,709 रुपये वसूल रही है।
यही हाल मुंबई से वाराणसी (बनारस) जाने वालों का है। 17 से 21 अक्टूबर के बीच स्पाइसजेट का टिकट 14,758 से 19,546 रुपये, अकासा एयर का 19,238 से 19,953 रुपये और इंडिगो का 17,838 रुपये का मिल रहा है।
सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों के लिए भी फ्लाइट के टिकटों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। जोधपुर से मुंबई के सामान्य टिकट की कीमत 6,297 रुपये है, लेकिन 25 और 26 अक्टूबर के लिए यही टिकट 12,875 रुपये तक मिल रहा है। वहीं, मुंबई से जोधपुर का शनिवार का टिकट 17,864 रुपये का है।
यात्रियों के पास हवाई यात्रा के अलावा ट्रेनों का विकल्प भी लगभग खत्म हो चुका है। रेलवे की ओर से त्योहारों के चलते अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें तो चलाई गई हैं, लेकिन वे बढ़ती मांग के सामने नाकाफी साबित हो रही हैं। मुंबई से उत्तर प्रदेश-बिहार के लगभग सभी प्रमुख रूट्स पर वेटिंग लिस्ट सैकड़ों में पहुंच चुकी है। कुर्ला, बान्द्रा, मुम्बई सेंट्रल, कल्याण, ठाणे और सीएसटी टर्मिनस पर जनरल कोच में यात्री खचाखच भरकर जाने को मजबूर हैं।
00
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies