
थाईलैंड-कंबोडिया के बीच सैन्य झड़पें जारी, अब तक 15 की मौत; यूएन ने बुलाई आपात बैठक
- 25-Jul-25 11:54 AM
- 0
- 0
यूएन ,25 जुलाई । थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर चल रहे विवाद ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। बुधवार को हुई एक बारूदी सुरंग की घटना के बाद दोनों देशों के बीच हिंसक सैन्य झड़पें शुरू हो गईं, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत और 46 के घायल होने की पुष्टि हुई है।
थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, मरने वालों में 14 आम नागरिक और एक सैनिक शामिल है। इस झड़प के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है और 1 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं।
तनाव की शुरुआत उस वक्त हुई जब थाई सीमा क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में पांच थाई सैनिक घायल हो गए। थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री सोमसाक ने आरोप लगाया है कि कंबोडियाई बलों ने आम नागरिकों और एक अस्पताल को भी निशाना बनाया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, हम कंबोडिया सरकार से अपील करते हैं कि वह हमले बंद करे और शांति की राह अपनाए।
वहीं, कंबोडिया की ओर से अभी तक अपने नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, राजनयिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मैनेट की पहल पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शुक्रवार को इस मसले पर आपातकालीन बैठक करेगी।
अमेरिका ने भी दोनों देशों से संयम बरतने और हिंसा को तुरंत समाप्त करने की अपील की है। क्षेत्रीय विश्लेषकों का मानना है कि यह संघर्ष दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों देशों के नागरिकों में दहशत का माहौल है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए प्रयासरत है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...