थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी श्रीमुरली फिल्म बघीरा, हिंदी में 25 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज?

  • 23-Dec-24 12:00 AM

2024 को खत्म होने में बस कुछ दिन ही बचे हुए हैं। इस साल सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं। कुछ मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी लाई तो कुछ का आना और जाना पता ही नहीं चला। इस साल फिल्मों के लिहाज से साउथ की मूवीज का दबदबा देखने को मिला था जिसमें कन्नड़ की बघीरा भी शामिल है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो बता दें कि अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं।फिल्ममेकर प्रशांत नील ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। यश के साथ केजीएफ फ्रैंचाइजी और प्रभास के साथ सालार जैसी ब्लॉकबस्टर डिलीवर कर चुके प्रशांत नील से फैन्स की उम्मीदें बढ़ा दी थी। बघीरा की कहानी से एक नए हीरो की कहानी सामने आई।इसी कहानी को घर घर लोगों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने सरप्राइज देते हुए इसे 25 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने का फैसला ले लिया है। जी हां, बघीरा क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा रही है।बघीरा की कहानी की बात करें तो ये वेदांत नाम के एक लड़के की है जो सुपरमैन जैसा बनने की चाहत रखता है। हालांकि आगे चलकर वो अपने पिता की तरह एक पुलिस अधिकारी बन जाता है। वह एक पुलिस ऑपरेशन के तहत गैंगस्टरों को पकड़ता है, लेकिन वो तब हैरान हो जाता है जब उसे पता चलता है कि बड़े अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मामले के कारण उन अपराधियों को बेल दे दी जाती है।अंत में उसे पता चलता है कि उसके पिता भी एक भ्रष्ट अधिकारी है, जो उसकी दुनिया को पूरी तरह से हिला देता है। इन सब के बीच उसके जीवन में कुछ ऐसा होता है कि वह न्याय के लिए एक सुपरहीरो की पोशाक पहन लेता है और बघीराÓ बन जाता है।कन्नड़ फिल्म बघीराÓ में श्रीमुरली ने लीड हीरो आईपीएस वेदांत प्रभाकर और बघीराÓ की भूमिका निभाई है। वहीं रुक्मिणी वसंत डॉ. स्नेहा के रोल में नजर आई थीं। प्रकाश राज ने गुरु की भूमिका निभाई है, जो एक सीबीआई अधिकारी होता है। अच्युत कुमार प्रभाकर की भूमिका में, रंगायन रघु ने नारायण की भूमिका में और सुधा रानी ने वेदांत की मां की रोल प्ले किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment