दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी और 236 रन से दी मात, वियान मुल्डर बने प्लेयर ऑफ द मैच

  • 09-Jul-25 08:41 AM

बुलावायो,09 जुलाई। जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम के लिए निराशाजनक रहा जबकि मेहमान टीम ने इसे जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने क्लीन स्वीप कर लिया है. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर के लिए यादगार साबित हुआ है. हालांकि वो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
इस मैच में मुल्डर के 367 रनों की बदौलत प्रोटियाज ने बुलावायो में दूसरा टेस्ट पारी और 236 रनों से जीत लिया. मेहमान टीम के 626 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 रन और दूसरी पारी में 220 रन पर ऑल आउट हो गई. प्रोटियाज ने मंगलवार को तीसरे दिन ही दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली. इस मैच में वियान मुल्डर ने 334 बॉल में 49 चौके और 4 छक्कों के साथ 367 रनों की पारी खेली.
वियान मुल्डर को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका कप्तान ने इस जीत के बाद कहा, ये बहुत खास है. कुछ ऐसा जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था. देश की कप्तानी करना एक क्रिकेटर के तौर पर मिलने वाले सबसे बड़े सम्मानों में से एक है. बहुत गर्व है. मैं पहले टेस्ट में जिस तरह से आउट हुआ, उससे निराश था, बहुत अच्छा महसूस कर रहा था और जोखिम लिया और कुछ और रन गंवा दिए.
उन्होंने आगे कहा, इस खेल में आने से पहले मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की बस परिणाम को जाने दिया और इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि मैं उस समय क्या कर सकता हूं. मैं बस खेलना चाहता हूं, चाहे कोई भी भूमिका हो, कोच तय करता है. मैं कोशिश करूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा. हम यहां से उपमहाद्वीप जाएंगे, मेरी भूमिका बदल सकती है लेकिन मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. बहुत से लोगों ने अपना योगदान दिया, जैसे कोडी, सुब्रायन, सभी ने अपने-अपने तरीके से योगदान दिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह देखना अच्छा है.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment