
दरियापुर दुर्गा मंदिर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
- 15-Oct-24 02:02 AM
- 0
- 0
सोनपुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)।दरियापुर प्रखंड के माँगरपाल धानुक टोला दुर्गा मंदिर पर नवरात्री के शुभ अवसर पर आखरी दिन हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह राजीव प्रताप रूडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर साथ मे पूजा समिति अध्यक्ष कामेश्वर पटेल सुरेश पटेल मनोज साह अनिल मिश्रा रंजीत टेलर पर्स जी किशन चौधरी राहुल कुमार साह परीछन महतो मुन्ना महतो मो जाफर सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर राकेश सिंह ने कहा क़ी भक्ति जागरण से लोगो मे पूजा के प्रति लोगो मे आस्था बढ़ती है और माता क़ी आराधना से गाँव समाज का कल्याण होता है और लोग खुशहाल रहते है और यह पर्व साल मे एक बार आता है जिससे सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर कर पूजा करते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...