दलीप ट्रॉफी 2025: यश ढुल ने जड़ा 8वां प्रथम श्रेणी शतक, जानिए उनके आंकड़े

  • 30-Aug-25 08:33 AM

नईदिल्ली,30 अगस्त। दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन के बल्लेबाज यश ढुल ने ईस्ट जोन के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 8वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 112 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत नॉर्थ जोन की टीम ने मैच में बड़ी बढ़त हासिल करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आइए ढुल की पारी और प्रथम श्रेणी आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
नॉर्थ जोन को दूसरी पारी में 53 रन के कुल स्कोर शुभम खजौरिया (21) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए ढुल ने कप्तान अंकित कुमार के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए बाद में ढुल ने उसे शतक में तब्दील कर दिया। दोनों के बीच 150 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। ढुल अब तक 11 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं।
ढुल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें 51 पारियों में 45 से अधिक की औसत के साथ 2,154* से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी लगाए हुए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन रहा है। ढुल ने रणजी ट्रॉफी 2022 में अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक (बनाम तमिलनाडु क्रिकेट टीम) लगाने का कारनामा किया था।
००


 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment