दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

  • 17-Jun-25 01:27 AM

0-इंडिया गेट पर मस्ती करते नजर आए लोग
नई दिल्ली,17 जून (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया है. कई इलाकों में जोरदार बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से बारिश की तस्वीरें सामने आ रही है. इंडिया गेट पर लोग बारिश को एंजॉय करते नजर आए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में अचानक से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में करीब 3:00 बजे अचानक से आसमान में काले और घने बादल छाने लगे और मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. हालांकि इस दौरान तेज हवाएं चली और हवाएं चलने के बाद राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी.
इंडिया गेट पर बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. शाम के समय अंधेरा हो गया है. हालांकि इस दौरान कुछ पर्यटक बारिश में भीगते हुए भी नजर आए. छोटे-छोटे बच्चे भी बारिश का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान भी 46 डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन पहले ही रात के समय बूंदाबांदी और बारिश हुई है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में यह झमाझम बारिश देखी जा रही है. हालांकि सुबह से ही मौसम विभाग की तरफ से यह बताया गया था दिल्ली में आज बारिश हो सकती है और मौसम विभाग का अनुमान सही पाया गया और राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. दिल्ली के मालवीय नगर, हौज खास, बदरपुर, अशोका रोड, चिराग दिल्ली, इंडिया गेट कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में बारिश देखी जा रही है. बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में भी कमी देखी जा सकती है.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment