दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 26 आईफोन 16 प्रो मेक्स बरामद

  • 01-Oct-24 12:36 PM

नई दिल्ली ,01 अक्टूबर (आरएनएस) । दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला यात्री को 26 आईफोन 16 प्रो मेक्स के साथ पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला यात्री हांगकांग से दिल्ली आ रही थी।
कस्टम अधिकारियों ने जब महिला यात्री के सामान की जांच की तो उसके वैनिटी बैग से टिश्यू पेपर में लिपटे 26 आईफोन 16 प्रो मेक्स बरामद हुए। महिला यात्री से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह संभावना है कि महिला यात्री इन आईफोन को भारत में बिना कस्टम ड्यूटी दिए बेचना चाहती थी। भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर काफी अधिक कस्टम ड्यूटी लगती है, जिसके कारण लोग अक्सर इस तरह से तस्करी करते हैं। यह घटना कस्टम विभाग की सतर्कता को दर्शाती है। कस्टम विभाग लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखता है और तस्करों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास करता रहता है। कस्टम विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment