
दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट लंबा मोबाइल टावर, बड़ा हादसा टला
- 15-Jun-25 08:10 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,15 जून (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक सफदरजंग एन्क्लेव के बी-2 ब्लॉक में रविवार तड़के तेज आंधी के चलते लगभग 100 फीट लंबा मोबाइल टावर गिर गया. हादसा करीब 4 बजे बजे हुआ, जब अधिकतर लोग अपने घरों में थे. गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह टावर बिना उनकी अनुमति के लगाया गया था. शुरुआत में उन्हें बताया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है, लेकिन बाद में यहां मोबाइल टावर स्थापित कर दिया गया. टावर गिरने से इलाके में कई पेड़ और बिजली की तार क्षतिग्रस्त हो गईं. यह टावर न लगे इसके लिए हमने विरोध भी जताया था, लेकिन हमें हटाने के लिए महिला पुलिस बुला ली गई. उन्होंने कहा कि अगर यह पोल दिन के समय गिरा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे तक भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, न ही टावर को हटाने की कोई कोशिश की गई. घटना की जानकारी मिलते ही मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में सभी विभाग भाजपा के अधीन हैं, फिर भी ऐसे हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने टावर न लगने देने की काफी कोशिश की. बावजूद इसके यह टावर लगाया गया, जो लापरवाही का बड़ा उदाहरण है. नाले के ऊपर यह टावर लगाया गया है. अगर यह टावर दिन में गिरा होता तो कितना नुकसान होता. सरकार को इसका जवाब देना होगा.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...