
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही ट्रेन पटरी से उतरी
- 12-Jun-25 12:41 PM
- 0
- 0
नईदिल्ली,12 जून (आरएनएस)।। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद के लिए रवाना होने वाली ईएमयू ट्रेन नंबर 64419 गुरुवार शाम को पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन का चौथा डिब्बा शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतरा है। अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
ट्रेन निजामुद्दीन से रवाना होकर तिलक ब्रिज पहुंची थी और यहां से आगे बढ़ी थी कि शिवाजी ब्रिज पर बेपटरी हो गई।
यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद तक कुल 10 हॉल्ट से होकर गुजरती है। इसमें रोजाना सफर करने वाले यात्री बैठते हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं थी, जिससे डिब्बे के उतरने का कोई असर नहीं दिखा। ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। ट्रेन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...