
दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिलने वाली है राहत, तेज आंधी और जोरदार बारिश का अनुमान
- 14-Jun-25 09:44 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,14 जून (आरएनएस)। भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वालों के लिए अच्छी ख़बर है. मौसम विभाग ने दिल्ली में गर्मी से राहत के संकेत दर्शाए हैं. शनिवार को दिल्ली में गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इसी के साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. चलिए बताते हैं दिल्ली में किस वक्त मौसम करवट ले सकता है.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इन दिनों लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. कल शुक्रवार को बृहस्पतिवार के मुकाबले तापमान में भी गिरावट देखी गई है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखी जाएगी. कल शुक्रवार को अधिकतम तापमान गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, यह सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है, लेकिन बृहस्पतिवार के 43.9 डिग्री सेल्सियस से काफी कम है. शहर के अन्य केंद्रों पर गिरावट दर्ज की गई. रिज में 4.9 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ सबसे तेज गिरावट देखी गई, जबकि आयानगर, लोधी रोड और पालम में क्रमश: 3.6 डिग्री, 3.7 डिग्री तथा 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज से और अधिक तापमान में गिरावट देखी जाएगी. आईएमडी के अनुमान के अनुसार आज शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. फिलहाल आज यानी 14 जून को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही तेज आंधी भी आ सकती है.
आज से तापमान फिर से गिरना शुरू होगा और मौसम सुहावना बना रहेगा. उसके बाद 15 और 16 जून को भी दिल्ली में तापमान में गिरावट देखी जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में औसतन गुणवत्ता सूचकांक सुबह 6:30 बजे तक 158 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 118 गुडग़ांव में 158 गाजियाबाद में 162, ग्रेटर नोएडा में 165 और नोएडा में 155 अंक बना हुआ है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...