दिल्ली में लड़की के अपहरण की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया मामला

  • 24-Jun-25 09:12 AM

नई दिल्ली,24 जून (आरएनएस)। दिल्ली के मौजपुर इलाके में सोमवार तड़के एक लड़की के कथित अपहरण की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब 2 बजकर 50 मिनट पर थाना भजनपुरा को मिली.
कॉलर ने बताया कि जब वह अपनी महिला मित्र को विजय पार्क मौजपुर छोडऩे गया, उसी दौरान अचानक एक कार में सवार 4 से 5 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और लड़की को जबरन उठाकर फरार हो गए. डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए न केवल भजनपुरा थाने बल्कि आसपास के सभी थानों और जिलों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया. संभावित रास्तों पर पेट्रोलिंग टीमों को तैनात कर दिया गया और संदिग्ध वाहनों पर निगाह रखी जाने लगी.
डीसीपी आशीष मिश्रा ने आगे बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से तुरंत एक फ्लैश मैसेज जारी किया गया और कई टीमें बनाई, जो कार की तलाश में जुट गई. इस घटनाक्रम से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई. हालांकि, कुछ ही घंटों की जांच के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस द्वारा लड़की को सुरक्षित ढंग से ट्रेस किया गया और पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसका रास्ते में अपने पुरुष मित्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. नाराज होकर वह खुद ही मौके से चली गई और एक अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर घर चली गई.
डीसीपी का कहना है कि लड़की की चिकित्सकीय जांच जेपीसी अस्पताल में करवाई गई है. फिलहाल वह पूरी तरह सुरक्षित है. इस मामले में किसी प्रकार की जबरदस्ती या अपहरण की पुष्टि नहीं हुई है, और पुलिस ने कॉलर द्वारा दी गई सूचना को ग़लतफ़हमी का नतीजा बताया है. पुलिस मामले की पूरी पड़ताल कर रही है ताकि घटना से जुड़ा कोई और पहलू छूट न जाए.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment