
दिल्ली शार्क्स ने जीता खिताब
- 19-Oct-25 12:37 PM
- 0
- 0
चेन्नई ,19 अक्टूबर (आरएनएस)। दिल्ली शार्क्स ने DAVe BABA VIDYALAYA तमिलनाडु ओपन ट्रायोज़ टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता लेट्स बॉल, थोरेपक्कम, चेन्नई में आयोजित की गई थी। आयोजक थे तमिलनाडु टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (TNTBA), जो टेनपिन बॉलिंग फेडरेशन (इंडिया) के तत्वावधान में संपन्न हुई।
रोमांचक फाइनल मुकाबला “बेकर फॉर्मेट” में खेला गया, जो दो गेम के कुल प्रदर्शन पर आधारित था। दिल्ली शार्क्स की टीम — ध्रुव सरदा, पलगुना रेड्डी और सुनील शर्मा — ने स्ट्राइक सिंडिकेट चेन्नई (सोबन डी., गणेश एन.टी. और गुरुनाथन) को मात्र 12 पिन (375–363) से हराकर खिताब जीता। पहले गेम में दिल्ली शार्क्स 3 पिन (170–173) से पीछे थी, लेकिन दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए 205 पिन गिराए। आखिरी गेंद में गणेश एन.टी. स्ट्राइक नहीं लगा सके, जिससे दिल्ली शार्क्स को जीत का अवसर मिला और उन्होंने खिताब अपने नाम किया।
यह बहु-चरणीय टूर्नामेंट — जिसमें क्वालिफाइंग ब्लॉक्स, राउंड-रॉबिन और नॉकआउट स्टेज शामिल थे — ने खिलाड़ियों की कौशल, सहनशक्ति और टीम समन्वय क्षमता की सच्ची परीक्षा ली।
Related Articles
Comments
- No Comments...