दिल्‍ली-NCR में में भूकंप के तेज झटके, फरीदाबाद था केंद्र; घरों और ऑफिसों से बाहर निकले लोग

  • 15-Oct-23 12:18 PM

नई दिल्‍ली 15 Oct, (Rns): दिल्‍ली-एनसीआर में रविवार दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्‍ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद लगभग 4:08 बजे भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था जो दिल्‍ली की सीमा से सटा हुआ है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों और कार्यालयों से भागकर बाहर निकल गए। लोगों ने बताया कि उन्‍होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किये। कुछ दिन पहले भी राष्‍ट्रीय राजधानी, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में भूकंप आया था। उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था। जम्मू-कश्मीर में 5.4 की तीव्रता से आया भूकंप, जम्मू संभाग का डोडा क्षेत्र केंद्र रहा।

बता दें कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती है्ं। बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और ज्यादा दबाव बनने की वजह से प्लेट्स टूटने लगती हैं। जिसके बाद धरती के अंदर की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और इसी उथल-पुथल के बाद भूकंप आता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment