दिव्या की सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ का गाना खोल पिंजरा जारी, सुनिधि चौहान ने लगाए सुर

  • 30-May-24 12:00 AM

पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपनी आगामी फिल्म सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है।इन दिनों अभिनेत्री इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।अब इससे पहले निर्माताओं ने सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ का गाना खोल पिंजरा जारी कर दिया है, जिसे सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है।खोल पिंजरा गाने के बोल रितजया बनर्जी ने लिखे हैं।अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।फिल्म के निर्देशन की कमान अभिनय देव ने संभाली है, वहीं मुकेश भट्ट इस फिल्म के निर्माता हैं।बॉक्स ऑफिस पर सवी का सामना राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से होगा।निर्माताओं ने दर्शकों को तोहफा दिया है। दरअसल, सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर (31 मई) आप इस फिल्म को 99 रुपये में देख सकते हैं।निर्माताओं ने लिखा, इस सिनेमा प्रेमी दिवस पर पूरे भारत में सिर्फ 99 रुपये में सवी के साथ बेहतरीन सिनेमा अनुभव का आनंद लें। ताजा खबर यह है कि फिल्म सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ की एंडवास बुकिंग शुरू हो चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment