दीपावली पर जलाएं मिट्टी के दीये : विकास गरचा

  • 07-Nov-23 04:54 AM

तलवाड़ा 07 Nov, (Rns) / : दिवाली हर साल पूरे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। अल्ट्रोक्स गोयल फर्नेस प्राइवेट लिमिटेड संसारपुर टैरेस के मालिक विकास गरचा वं इलाही ने कहा कि हिंदू धर्म के सबसे विशेष और महत्वपूर्ण त्योहारों में दिवाली का सबसे पहला स्थान माना जाता है, क्योंकि यह त्यौहार सभी के लिए ढेर सारी खुशियां और नई उमंगे लेकर आता है। उन्होंने लोगों को अपने कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर दिवाली पर हम सभी अपने घरों को मोमबत्तियां और लाइट्स से सजाते हैं, लेकिन मोमबत्तियां पेट्रोलियम प्रदार्थ युक्त होती हैं जो वातावरण के लिए ठीक नहीं है, इसीलिए इस साल दिवाली पर मिट्टी के दीयों को सजावट के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
अधिकतर लोग दिवाली पर हजारों रुपए पटाखों पर खर्च कर देते हैं, लेकिन इन महंगे-महंगे पटाखों की कुछ देर की धूमधाम पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाती है पटाखे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक होने के साथ-साथ कई बार बड़ी दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं इसीलिए इस दिवाली पटाखों को हमें घर में नहीं लेकर आना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment