
दुकान से मिली पति की लाश, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
- 10-Jun-25 01:40 AM
- 0
- 0
0-अब मुर्शिदाबाद में राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी घटना के कयास
मुर्शिदाबाद,10 जून (आरएनएस)। जहां इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज देश भर में सुनाई दे रही है और रोज इस वारदात के परते खुल रही है व राजा की पत्नी सोनम के कारनामे से पूरा देश हतप्रभ है। वहीं मुर्शिदाबाद जिले के भगवान गोला थाना अंतर्गत सुवर्ण मुर्गी डाकबंगला इलाके में एक व्यक्ति का शव उसके घर के पास एक दुकान से लटका पाया गया। मृतक की पहचान अल्ताफ शेख (55) के रूप में हुई है। उक्त घटना से जहां सनसनी फैली हुई है तो घटना के बाद से मृतक की पत्नी फरार है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की पत्नी का इलाके के ही एक युवक से अवैध संबंध था। घटना के बाद से फरार चल रही मृतक की पत्नी इदोला बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके प्रेमी फरार है। लेकिन मृतक की पत्नी के प्रेमी युवक का कोई भी सुराग नहीं मिला है। इलाके के लोगों का एक बड़ा वर्ग संदेह जता रहा है कि दोनों ने अल्ताफ की हत्या कर दी और युवक फरार हो गया। आज सुबह डाकबंगला इलाके में बनपुल के बगल में एक खाली दुकान से अल्ताफ शेख का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। शव इलाके के लोगों ने देखा। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर कनापुकुर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अल्ताफ शेख लंबे समय से दूसरे राज्य में काम कर रहा है। वह ईद मनाने के लिए घर लौटा था। घर लौटने के बाद उसे पता चला कि पड़ोस के ही एक युवक का उसकी पत्नी इदोला बीबी के साथ अवैध संबंध है। इसे लेकर उसकी पत्नी से काफी कहासुनी भी हुई थी। पुलिस ने अल्ताफ की पत्नी और प्रेमी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...