दुनियाभर में बजा नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज का डंका, गेम चेंजर को पछाड़कर कूट डाले 56 करोड़

  • 14-Jan-25 12:00 AM

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म डाकू महाराज रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने विलेन का रोल प्ले किया है। अपने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली डाकू महाराज ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल कर दिया है और अपनी हैरतअंगेज कमाई से सभी को हैरान कर दिया है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि डाकू महाराज ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कितने करोड़ की कमाई की है।डाकू महाराज तेलुगु सिनेमा की नई पेशकश के तौर पर 12 जनवरी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके दम पर फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है। इसी बीच डाकू महाराज के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है।वेबसाइट बॉलीवुड मूवीज रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक डाकू महाराज ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 56 करोड़ की शानदार कमाई की है। इन आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि डाकू महाराज को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों का प्यार मिला है। इन फिल्मों के वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन को देखते हुए यह आसानी से कहा जा सकता है कि नंदामुरी बालकृष्ण के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं।नंदामुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज फिल्म को बॉबी कोहली ने डायरेक्ट किया है और अपने डायरेक्शन से उन्होंने एक बेहतरीन एक्शन-मसाला फिल्म तैयार की है। जिसके साथ डाकू महाराज ने राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर को कड़ी टक्कर दी है। एक तरफ गेम चेंजर ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं दूसरी तरफ डाकू महाराज ने 22.50 करोड़ की कमाई की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment