
दुर्ग) झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की हत्या
- 18-Sep-25 02:33 AM
- 0
- 0
दुर्ग,18 सितबंर (आरएनएस)। जिले की भिलाई में दो युवकों के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गये युवक की जान चली गई। आरोपी युवक ने बीच-बचाव करने वाले युवक के सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर की रात पड्डा हाउस के पास सुरेंद्र महानंद और उसके दोस्त देवेंद्र उर्फ प्रेम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट की नौबत आ गई। उसी समय 30 वर्षीय एस कामेश राव बीच-बचाव के लिए पहुंचा और उन्होंने दोनों को अलग कर मामला शांत कर दिया। लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। करीब आधे घंटे बाद ही आरोपी सुरेंद्र गुस्से में वहां लौटा और पास ही से लोहे की रॉड उठाकर सीधे कामेश राव पर हमला कर दिया। हमले में कामेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उसेें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक और आरोपी दोनों पड़ोसी और पेशे से ड्राइवर हैं। शुरुआती विवाद के दौरान कामेश ने अपने दोस्त देवेंद्र को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन सुरेंद्र ने गुस्से में आकर उसी पर घातक हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...