
दुर्गापुर कांड : जांच के तहत पुलिस ने बढ़ाया घटनास्थल का दायरा
- 16-Oct-25 03:04 AM
- 0
- 0
घटना स्थल से एक व गिरफ्तार सहपाठी के कमरे से 11 कंडोम बरामद
कोलकाता 16 oct, (Rns) । दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म कांड की जांच में जुटी पुलिस ने आज एक बार फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के दायरे को बढ़ाते हुए घिरे हुए क्षेत्र को 50 मीटर और बढ़ा दिया। यह कदम उस समय उठाया गया जब जांचकर्ताओं को मामले में कुछ नए सुराग मिलने की संभावना जताई गई। साफ कहें तो यह क्षेत्र दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर स्थित जंगल का हिस्सा है, जहां 10 अक्टूबर की रात ओडिशा की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सुबह पीड़िता के मित्र वासिफ अली को भी घटनास्थल पर लेकर गई। अली को उसके बयान में लगातार विरोधाभास पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जांच अधिकारी पीड़िता, पांचों आरोपितों और वासिफ अली के बयानों का मिलान बार-बार कर रहे हैं ताकि घटना की सटीक कड़ी सामने लाई जा सके। घटनास्थल पर एक फोरेंसिक टीम भी भेजी गई। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने नमूने भी एकत्र किए। उस समय, एक कंडोम बरामद किया गया था। हालांकि, वह अप्रयुक्त पाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल के अलावा, गिरफ्तार सहपाठी के छात्रावास के कमरे से कुल 11 कंडोम मिले। पीड़िता के पिता शुरू से ही इस सहपाठी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जांचकर्ताओं के अनुसार, युवक माल्दा का रहने वाला है। उसके पिता कांग्रेस नेता और पंचायत सदस्य हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उनका निर्माण सामग्री, मछली और आम का व्यवसाय है। अधिकारियों के मुताबिक, जांचकर्ताओं का मानना है कि पूरी घटना की सटीक तस्वीर सामने लाने के लिए घटनास्थल को थोड़ा और बढ़ाया गया है। फोरेंसिक टीम भी दोबारा मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पहले ही पांचों आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। बाद में पुलिस ने पीड़िता के मित्र को भी गिरफ्तार किया था, जो घटना की रात उसके साथ कॉलेज परिसर से बाहर गया था। इस बीच, पीड़िता के पिता ने दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि परिवार जल्द ही ओडिशा लौट जाएगा और अब कभी बंगाल नहीं आएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...