दूसरे मंगलवार वार 2 ने दिखाया कमाल, बन सकती है ऋ तिक रोशन की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

  • 28-Aug-25 12:00 AM

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वार 2 इंडियन बाक्स आफिस पर बुरी तरह फेल साबित हुई है. बेहद उम्मीदों के साथ रिलीज़ हुई इस फिल्म को कमजोर कहानी की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी है जिसके चलते ये कमाई के मामले में पिछड़़ गई है. हैरानी की बात ये है कि रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और ये अपना बजट वसूल नहीं कर पाई है. चलिए यहां जानते हैं इस एक्शन थ्रिलर ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की तमाम फिल्मों में वार 2 सबसे कमजोर साबित हुई है. इस बालीवुड एक्शन थ्रिलर से टिकट खिड़की पर नए बेंचमार्क सेट करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बड़े बजट की इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का स्टारडम भी काम नहीं आया इसे दर्शकों ने अब नकार दिया है. हालांकि इसकी कमाई 200 करोड़ के पार है लेकिन बजट को देखते हुए ये बहुत कम है. वहीं दूसरे हफ्ते में तो इसका बाक्स आफिस पर हिसाब किताब पूरी तरह गड़बड़ा चुका है.फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 9वें दिन इसने 4 करोड़, 10वें दिन 6.85 करोड़, 11वें दिन 7.25 करोड़ और 12वें दिन 2.15 करोड़ का कारोबार किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 13वें दिन वार 2 ने 2.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ वार 2 की 13दिनों की कुल कमाई अब 227.25 करोड़ रुपये हो गई है.वार 2 की कमाई में बेशक गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन ये ऋतिक रोशन के करियर की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. अब ये एक्टर की 2013 में आई फिल्म कृष के लाइफटाइम कलेक्शन 244.05 करोड़ को तोडऩे की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने 13 दिनों में 225 करोड से ज्यादा की कमाई कर ली है. देखने वाली बात होगी कि है वार 2 ऋतिक रोशन की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन पाती है या नहीं.वार 2 450 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है लेकिन ये रिलीज के 13 दिन बाद भी अपना आधा बजट वसूल नहीं कर पाई है. वहीं दूसरे मंडे के बाद इसकी कमाई में दूसरे मंगलवार मामूली तेजी आई है हालांकि इसके लिए अब अपनी लागत वसूल कर पाना नामुमकिन है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, यह एक्शन थ्रिलर 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होगी. इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने किया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment