दृश्यम 3 की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, विजय सलगांवकर बन लौट रहे अजय देवगन

  • 01-Jun-25 12:00 AM

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म रेड 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।आने वाले समय में अजय एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। अब उनकी क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी दृश्यम की तीसरी किस्त का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान जाने-माने निर्देशक अभिषेक पाठक ने संभाली है।दृश्यम 3 की रिलीज तारीख का ऐलान भी हो गया है।अजय और अभिषेक की फिल्म दृश्यम 3 अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म अगले साल गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी।अजय बड़े पर्दे पर एक बार फिर विजय सलगांवकर के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment