देवरा धीमी रफ्तार से बढ़ रही आगे, 8वें दिन बस इतनी कमाई कर पाई फिल्म

  • 06-Oct-24 12:00 AM

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने भले ही अपनी आधी से ज्यादा लागत वसूल कर ली है, लेकिन इसकी कमाई में पहने दिन से ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।अब फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अपनी रिलीज के 8वें दिन फिल्म में अब तक की सबसे कक कमाई की है।आइए जानें फिल्म का अब तक का कुल कारोबार।रिपोर्ट के मुताबिक देवरा पार्ट 1 ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ देवरा पार्ट 1 का आठ दिनों का कुल कलेक्शन अब 221.85 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म ने अच्छी कमाई तो कर ली है और ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म भी बन गई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है।फिल्म के भारत में अब तक के कारोबार की बात करें तो देवरा पार्ट 1 ने रिलीज के पहले दिन 82.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।दूसरे दिन फिल्म ने 38.2 करोड़, तीसरे दिन 39.9 करोड़, चौथे दिन 12.75 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 21 करोड़ और सातवें दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।इसी के साथ देवरा पार्ट 1 की पहले हफ्ते की कुल कमाई 215.6 करोड़ रुपये हो गई थी।देवरा का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। इस फिल्म में एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में पिता वरधा और बेटे देवरा का किरदार निभाया है। देवरा के जरिए जाह्नवी कपूर ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा है।सैफ अली खान ने फिल्म में भैरा नाम के विलेन की भूमिका निभाई है।देवरा सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर नवंबर के अंत तक हो सकता है।देवरा की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और ये बात भैरा को पसंद नहीं आती। इसी बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है। वह समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शता नहीं है।जाह्नवी ने इसे फिल्म में थंगम का किरदार निभाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment