देशभर में धीरे-धीरे छाने लगा मानसून, दिल्ली में आज ही देगा दस्तक?

  • 24-Jun-25 07:30 AM

नईदिल्ली,24 जून (आरएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के अधिकांश इलाकों में सक्रिय हो गया है, जिसके चलते कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस कारण जहां एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। हरियाणा के कई इलाकों में मंगलवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मानसून दिल्ली में आधिकारिक तौर पर आज (24 जून) को दस्तक दे सकता है। 
मानसून की भारी बारिश के चलते गुजरात में जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई नदी-नाले और झरने उफान पर हैं और सुरक्षा के मद्देनजर कई स्कूल-कॉलेज बंद करा दिए हैं। मध्य प्रदेश में भी बादल आफत बनकर बरस रहे हैं। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 25 जून से उत्तर-पश्चिम और अगले 7 दिन मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी बरसात जारी रहने का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश में मानसून के असर से लगातार बारिश हो रही है और 24 जून को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें और कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी मानसूनी गतिविधियां तेज हो रही हैं और मंगलवार को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। बिहार के पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 24 घंटों में यह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों तक पहुंच सकता है। आईएमडी के अनुसार, मानसून 24 जून को राजधानी दिल्ली में दस्तक दे सकता है, जो कि सामान्य तारीख से 3 दिन पहले होगा। दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात से ही बारिश का दौर जारी है।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अगले 3 दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में बीती रात से बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। चार धाम के तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment