देश की एकता और प्रगति था पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना : अविनाश राय खन्ना

  • 25-Sep-25 11:48 AM

होशियारपुर ,25  सितंबर (आरएनएस)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने उनके जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा जिले के नगला चंद्रभान गाँव में हुआ था। संघ से जुड़कर ही वे राजनीति में आए और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में स्थापित भारतीय जनसंघ के महामंत्री बने।
खन्ना ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वच्छ राजनीति और चरित्रवान नेतृत्व के प्रबल पक्षधर थे। यही कारण था कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था, यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाएं तो मैं भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दूं।
उन्होंने आगे कहा कि देश की एकता और प्रगति पंडित उपाध्याय का सबसे बड़ा सपना था। भाजपा का हर नेता और कार्यकर्ता उनके नक्शे-कदम पर चलते हुए भारत की राजनीति को स्वच्छ बनाने और देश की एकता व विकास में योगदान दे रहा है।
खन्ना ने यह भी कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment