दो दो घंटे के अंतराल में हुए 3 मौत और 8 की हालत नाजुक

  • 29-Sep-25 02:51 AM

आजमगढ़, 29 सितंबर (आरएनएस)सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी के बनवासी बस्ती की   दीदारगंज थाना अंतर्गत भादो एवं जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना के सोगर मार्ग पर रविवार को बेसो नदी में तीन बच्चों के  मिलने वाले शव का  तार जुड़ा है सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के वनवासी बस्ती से जहां देर रात मृतकों की पहचान होते ही मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से  डाक्टरों की टीम मृत बच्चों के घर पहुंची और वनवासी बस्ती के लोगों से मुलाकात की और किसी प्रकार की समस्या होने पर एंबुलेंस की मदद से निजदिकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी ।वहीं देर रात्रि करीब 11 बजे आजमगढ़ सीएमओ  डॉ नन्हकू राम एवं एडिशनल सीएमओ डॉ अफजल अजीज  भी पहुंचे और मार्टिनगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ आत्मा राम को वनवासी बस्ती में एक का मेडिकल कैंप लगाने कर निर्देश दिया जहां दूसरे दिन डॉक्टरों की टीम ने गांव में कैंप लगाकर लोगों    की जांच परीक्षण कर उन्हें वायरस  क्लोरिन जिंक ,कैल्सियम आदि की दवा  वितरण किया । जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आत्मा राम ने कहा कि कल साम जौनपुर एवं आजमगढ़ बार्डर पर स्थित बेसों नदी में तीन मृत बच्चों की  नग्न बॉडी चादर में लपेटी मिली थी ।जिसमें बिनीता पुत्री दिनेश उम्र 8 वर्ष,सिंटू पुत्र दिनेश एवं सनी पुत्र हरेंद्र है। जिसके बाद से हमारी मेडिकल टीम गांव में अपनी उपस्थित बनाई हुई है  । और तो और सुबह इसी वनवासी बस्ती के 8 बच्चों की हालत अचानक फर खराब हो गई जिसमें सोनू पुत्र राकेश उम्र 1 वर्ष,संतोष पुत्र बबलू उम्र 7 वर्ष,ज्योति पुत्री दिनेश  उम्र 5 वर्ष, विंजल पुत्री राकेश उम्र 4 वर्ष, विकास पुत्र दिनेश उम्र 8 वर्ष,आरती पुत्री दिनेश उम्र 10 वर्ष, नेहा पुत्री रमेश उम्र 8 वर्ष जिन्हें फूड प्वाइजन होने से उल्टी दस्त हो रहा था जिन्हें मार्टिनगंज अस्पताल लाया गया था और प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया  ।  और जिन तीनों बच्चों बच्चों की कल मृत्यु हुई थी उन्हें कोई इलाज नहीं मिला था इन बच्चों के परिजन किसी ओझा सोखा के चक्कर में पड़कर झाड़ फुक कराने लगे जिससे तीनों बच्चों को समय से इलाज न मिलने से मृत्यु हो गई ।और आज यहां सैकड़ों लोगों की जांच परीक्षक किया गया किसी में डेंगू होने का सिमटम नहीं मिला। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों एवं आस पास के लोगों ने बताता कि शनिवार को बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी तो  एक ठेकमा लालगंज निवासी ओझा  सरजू एवं पोहरी सोखा को बुलाया गया  उन्होंने झाड़ फुक किया मगर बच्चों को कोई आराम नहीं मिला और करीब दो दो घंटे के अंतराल में तीनों बच्चों की मौत हो गई तो हम लोगों ने शव को दफनाने के लिए गढ्ढा खोदा मगर सोखा ने दफनाने से मना करते हुए बोला इस शव को नदी किनारे प्रवाह कर दीजिए।  जो हमने शनिवार देर शाम कर दिया.बताते चलें कल रविवार को जौनपुर जनपद के ख़ेतसराय थाना क्षेत्र के सोंगर एवं आजमगढ़ जनपद के बार्डर ग्राम सभा भादों के बीच बेसों नदी पुल  के समीप देर साम नदी किनारे मछली मार रहे लोगों अज्ञात शव होने की शिकायत स्थानीय थाने पर की जिसकी सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह एवं मार्टिनगंज चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे दूसरी तरफ ।खेतासराय थाना प्रभारी पुलिस हमराहियों संग भी मौके पर पहुंचे जहां मामला दो जनपद एवं दो थाना क्षेत्रों के बार्डर का होने के कारण लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से पैमाईश कराई जिसके बाद तीनों शवों  दीदारगंज थाना प्रभारी ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिलचिकत्सालय आजमगढ़ भेज ।जांच पड़ताल में जुट गए




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment