
दो साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
- 08-Oct-24 02:29 AM
- 0
- 0
नदबई ,08 अक्टूबर (आरएनएस)। भरतपुर में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लगभग दो साल से फरार था। गिरफ्तार आरोपी अमरचंद बघेल, जो चिकसाना पिडयाली का निवासी है, फर्जी पुलिस सीओ बनकर इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि अमरचंद पर आरोप है कि उसने लोगों को पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की। इस मामले में सरोज नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसे लगभग 5.50 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ करीब दो साल पहले नदबई में दर्ज किए गए ठगी के मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की। पुलिस अब ठगी की अन्य घटनाओं को लेकर भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस गिरफ्तारी ने इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ाया है, और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत दें।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...