द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो जारी, जानिए कौन होंगे मेहमान
- 08-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।इस सीजन के अब तक 7 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।शो के आठवें एपिसोड में जाने-माने बिजनेस आइकॉन नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति, दीपिंदर गोयल और जिया गोयल नजर आने वाले हैं।नेटफ्लिक्स इंडिया ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 का नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, इस फनीवार बिजनेस आइकॉन को उनके अलग अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस एपिसोड को आप 9 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।बता दें नारायण इंफोसिस के 7 सह-संस्थापकों में से एक हैं। उनकी पत्नी सुधा भी इस शो में आएंगी।उधर, जोमैटो के सीईओ भी अपनी पत्नी जिया के साथ शो में दिखाई देंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...