
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में दिखेंगे सन ऑफ सरदार 2 के सितारे, प्रोमो आउट
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन पहले दिन से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो के नए एपिसोड का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट नजर आ रही है। आइए जानें आप यह एपिसोड कब और कहां देख पाएंगे।द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के नए प्रोमो में अजय के अलावा मृणाल ठाकुर और रवि किशन की भी झलक दिख रही है। पूरी स्टार कास्ट कपिल के साथ मस्ती करती दिख रही है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के इस एपिसोड को आप 19 जुलाई, 2025 को रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...