द पैराडाइज से अभिनेता नानी की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार

  • 09-Aug-25 12:00 AM

नानी की नई आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म द पैराडाइज से उनके किरदार का लुक जारी किया गया है। जिसमें उनका अनोखा अंदाज फैंस को भी हैरान कर रहा है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम है जदाल।तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म द पैराडाइज का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है, जिन्होंने पहले नानी के साथ फिल्म दशहरा में साथ काम किया है। नानी फिल्म द पैराडाइज में जदाल नाम के किरदार में नजर आएंगे। आज निर्माताओं ने एक्स हैंडल पर नानी की एक शानदार तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, इसका नाम जदाल.... इस लुक में नानी घनी दाढ़ी, लंबी मूंछें और दो चोटियों में खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जो काफी साहसिक और अलग है। निर्माताओं ने इस किरदार को बेबाकी से पेश किया है। आंखों पर काला चश्मा और गले में ब्लैक सिल्वर ज्वैलरी में नानी का लुक फैंस को हैरान कर रहा है। नानी को जदाल के लुक में देखने के बाद फैंस ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। एक फैन ने लिखा, क्या यह लुक किसी फिल्म या किरदार से प्रेरित है, एक और फैन ने लिखा, जदाल...आधुनिक लुक और चोटियों से हैरान हूं..., एक फैन ने लिखा, गैंगस्टर ड्रामा... फिल्म द पैराडाइज में नानी के अलावा जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी जबकि मोहन बाबू और राघव जुयाल सहायक किरदार भूमिका निभाएंगे। द पैराडाइज 1980 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो एक हाशिए पर पड़े समुदाय की कहानी दिखाती है, जो एक नेता की तलाश में है। फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश में 26 मार्च, 2026 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने तैयार किया है। इस फिल्म का निर्माण एसएलवी सिनेमाज कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment