द भूतनी की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब अजय देवगन की रेड 2 से टकराएगी संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी

  • 16-Apr-25 12:00 AM

संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी का रिलीज डेट पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली थी, जो कि अब नहीं होगी. मेकर्स ने आखिरी समय में फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है. अब द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2 से टकराएगी.संजय दत्त ने एक्स हैंडल पर द भूतनी की नई रिलीज डेट का खुलासा किया है. उन्होंने नई रिलीज डेट के साथ एक हॉरर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया और कैप्शन में लिखा है, इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है. लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना. द भूतनी- 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में.अब द भूतनी 1 मई 2025 को रिलीज होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म अब मजदूर दिवस यानी महाराष्ट्र दिवस पर अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड 2 से क्लैश करेगी.द भूतनी का अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से जबरदस्त क्लैश होने वाला है. सभी जानते हैं कि अजय देवगन और संजय दत्त के बीच दोस्ती का रिश्ता काफी मजबूत है. इसलिए, दोनों एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी होने के बावजूद एक दूसरे की फिल्मों का समर्थन करेंगे.द भूतनी का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसमें सनी सिंह, पलक तिवारी, निक और आसिफ खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. संजय दत्त ने दीपक मुकुट के साथ मिलकर इस फिल्म का सह-निर्माण किया है.संजय दत्त बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 की कास्ट में शामिल हो गए हैं. अपने किरदार के पहले पोस्टर में, एक्टर एक खतरनाक अंदाज में नजर आए. पोस्टर में एक टैगलाइन भी है, हर आशिक एक खलनायक है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment