द राजा साब से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक, खलनायक अंदाज में दिखे मुन्ना भाई

  • 30-Jul-25 12:00 AM

बॉलीवुड के मुन्ना भाई उर्फ संजय दत्त के 66वां जन्मदिन दिन के खास मौके पर परिवार, दोस्त, यार और इंडस्ट्री के लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में द राजा साब मेकर्स ने अपने फिल्म से संजय दत्त का नया पोस्टर जारी कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. पोस्टर में संजू बाबा का नया लुक देख फैंस फिल्म में उनके किरदार को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.द राजा साब, प्रभास की अगली बड़ी फिल्म है. मारुति की निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी में प्रभास अहम भूमिका में है. उनके साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज भूमिकाओं में हैं.बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त दि राजा साब में प्रभास के दादा की भूमिका निभा रहे हैं. संजू बाबा के जन्मदिन के अवसर पर मेकर्स ने उनका एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में संजय दत्त को एक वृद्ध अवतार में दिखाया गया है. उनके लंबे सफेद बाल उनके जर्जर चेहरे को घेरे हुए हैं. वे मकड़ी के जाले और एक धुंधले, जर्जर कमरे में खड़े नजर आ रहे हैं. यह भयावह सेटिंग फिल्म के भयावह लहजे की ओर इशारा करती दिख रही है, जिससे पता चलता है कि संजय दत्त एक रोंगटे खड़े कर देने वाला किरदार निभाने के लिए तैयार हैं.द राजा साब के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर संजय दत्त का पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, द राजा साब की टीम, पावरहाउस और बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर से हिला देगी.मारुति की निर्देशित हॉरर कॉमेडी द राजा साब 5 दिसंबर, 2025 को कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. इसमें प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल जैसे कई कलाकार शामिल हैं. फिल्म में वीटीवी गणेश, सप्तगिरि, समुथिरकानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे. पीपल मीडिया फैक्ट्री की निर्मित इस फिल्म में थमन ने संगीत दिया है.द राजा साब के अलावा संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी 4में नजर आएंगे. संजू बाबा की झोली में वेलकम टू द जंगल भी है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज,दिशा पटानी जैसे बड़े कलाकारों की टोली शामिल है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment