
द वेकिंग ऑफ ए नेशन का ट्रेलर जारी, सामने आएगा जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच
- 04-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
जाने-माने निर्देशक और निर्माता राम माधवानी इन दिनों अपनी वेब सीरीज द वेकिंग ऑफ ए नेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।इस शो में जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। इसमें तारुक रैना और निकिता दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।अब निर्माताओं ने द वेकिंग ऑफ ए नेशन का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों और भारत की स्थिति की झलक दिख रही है।द वेकिंग ऑफ ए नेशन का प्रीमियर 7 मार्च, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होने जा रहा है।इसमें तारुक और निकिता के अलावा साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान जैसे कई कलाकार भी अभिनय करते दिखाई देंगे।शांतनु श्रीवास्तव और शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर इस शो को लिखा है।बता दें कि राम माधवानी को नीरजा और आर्या जैसी वेब सीरीज के लिए जाना जाता हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...