
द साबरमती रिपोर्ट ने छूआ 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा, अब इस फिल्म से होगा सामना
- 06-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों से सजी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने भी इसका समर्थन किया है।अब द साबरमती रिपोर्ट ने भारत में 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।आइए जानते हैं फिल्म ने 20वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द साबरमती रिपोर्ट ने अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.80 करोड़ रुपये हो गया है।द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।इस फिल्म की कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।बॉक्स ऑफिस पर द साबरमती रिपोर्ट का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से हो रहा है। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की कमाई लाखों में सिमटी हुई है।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की भी शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...