
द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस का ट्रेलर जारी, 4 जुलाई से सोनी लिव पर देखें सीरीज
- 29-Jun-25 08:30 AM
- 0
- 0
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस रखा गया है। इस सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़ी घटनाओं, साजिश और उसके पीछे छिपी सच्चाई को दिखाया जाएगा। इस सीरीज में अमित सियाल, साहिल वैद और भगवती पेरुमल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख सकते हैं।
द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस का प्रीमियर 4 जुलाई से सोनी लिव पर होने वाला है। नागेश कुकुनूर ने इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभाली है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, वह हत्या जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। वह मैनहंट जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। दानिश इकबाल, गिरीश शर्मा, विद्युत गार्गी और शफीक मुस्तफा जैसे सितारे भी इस सीरीज में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाले हैं।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...