द 7 डॉग्स का टीजर रिलीज, सलमान खान-संजय दत्त की एक झलक पर फिदा हुए फैंस

  • 07-Jun-25 12:00 AM

सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी लोगों को खूब भाती है। रील लाइफ हो या रियल लाइफ, दोनों को साथ देखने भर से प्रशंसक उत्साहित हो उठते हैं।बीते साल एपी ढिल्लों के गाने ओल्ड मनी में दोनों साथ थे और अब एक बार फिर संजय और सलमान की जोड़ी ने प्रशंसकों को अपना मुरीद बना दिया है।दरअसल, फिल्म द 7 डॉग्स का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें संजय और सलमान साथ नजर आ रहे हैं।हॉलीवुड में बैड बॉयज फॉर लाइफ और मिस मार्वल जैसी फिल्मों के लिए मशहूर आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।वैसे तो यह सऊदी अरब की एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, इसलिए भाषा भी समझ से परे है, लेकिन टीजर में संजय और सलमान की एक दमदार झलक ने उनके प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान जरूर बिखेर दी है।मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म में संजय और सलमान ने कैमियो किया है।टीजर में सलमान जहां सफेद ब्लेजर में नजर आ रहे हैं, वहीं संजय बंदूक ताने जबरदस्त अवतार में दिख रहे हैं।एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, बॉलीवुड फिल्म के लिए भी साथ आओ ना।एक लिखते हैं, सुपरहिट जोड़ी।एक कमेंट है, सलमान और संजू बाबा ने फिल्म की शान बढ़ा दी।फिल्म 7 डॉग्स की कहानी एक इंटरपोल अफसर और क्राइम नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में आएगी।खबरें थीं कि सलमान और संजय ने एक एक्शन फिल्म के लिए फिर हाथ मिलाया है। सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान ने खुद बताया था कि वह संजू बाबा के साथ एक एक्शन फिल्म में काम करने वाले हैं और बड़े उत्साहित हैं।फिल्म का नाम गंगा राम बताया जा रहा था। इसका निर्देशन कृष अहीर करने वाले थे।हालांकि, सलमान ऐन मौके पर इस फिल्म से पीछे हट गए और संजय के साथ उनकी जोड़ी बनती-बनती रह गई।संजय और सलमान रेडी, ओम शांति ओम, ये है जलवा, चल मेरे भाई और साजन चले ससुराल समेत कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं।आखिरी बार उन्हें अजय देवगन अभिनीत सन ऑफ सरदार में देखा गया था। वो बात अलग है कि इसमें सलमान कैमियो करते दिखे थे। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।इसके बाद से ही प्रशंसक दोनों सितारों को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान-संजय की असल जिंदगी में जबरदस्त बॉन्डिंग है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment