धन कुबेर निकला शिक्षकः बाप बेटे के नाम पर करीब 90 जमीनों के कागजात, लाखों के गहने और बैंक अकाउंट, लोकायुक्त ने कल मारा था घर और फार्म हाउस पर छापा

  • 06-Feb-25 03:18 AM

जबलपुर 06 Feb, (Rns) । मध्य प्रदेश में एक के बाद एक धन कुबेर सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एक ऐसे सहायक शिक्षक के यहां छापामारा जो करोड़ों का आसामी निकला। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे और उसके बेटे अतुल के नाम पर ऐसे 91 खसरे हैं जिन पर दोनों का नाम दर्ज है। लोकायुक्त की करवाई में बाप बेटे के नाम 60 से ज्यादा जमीनों, लाखों के जेवर और कई बैंक अकाउंट की भी जानकारी सामने आई है।



बता दें कि कल लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत पर हरिशंकर दुबे के घर और फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की थी जहां से कई दस्तावेज और बैंक अकाउंट जब्त किए है। लोकायुक्त पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक सहायक शिक्षक ने महज 39 साल की नौकरी में कैसे करोड़ों की दौलत जमा कर ली।

राजशाही अंदाज में बेटी का विवाह

सहायक शिक्षक अरविंद दुबे के पास ना केवल अकूत दौलत निकली बल्कि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी का विवाह भी राजशाही अंदाज में विदेश में किया था जिसमें करोड रुपए खर्च करने की बात कही जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने तमाम दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये दौलत आखिर कहां से आई है और इसके पीछे कौन लोग हैं।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment