
धर्म की रक्षा के लिए युद्ध के मैदान में उतरे पवन कल्याण, बॉबी देओल से करेंगे मुकाबला, फिल्म हरि हर वीरमल्लु का ट्रेलर जारी
- 05-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ स्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म हरि हर वीरमल्लुÓ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल का भी दमदार अंदाज देखने को मिला है।3 मिनट लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है, जिसमें मुगल काल के इतिहास के बारे में बताया जाता है। वॉइस ओवर में कहा जाता है एक ऐसा समय जब हिंदू बने रहने की कीमत चुकानी पड़ी। एक ऐसा समय जब भारत की संस्कृति और परंपरा जुल्मी बादशाह के पांव तले रौंदी जा रही थी। ऐसे समय स्वयं प्रकृति की कोख से जन्म लेता है एक सच्चा वीर।Ó इसके बाद ट्रेलर में मुगल साम्राज्य को दिखाया जाता है। इसके बाद एंट्री होती है मुगल साम्राज्य के सबसे खूंखार और जुल्मी माने जाने वाले शासक औरंगजेब की, जिसके किरदार में नजर आए हैं बॉबी देओल। कंगुवाÓ के बाद बॉबी देओल एक बार फिर खतरनाक अंदाज में नजर आए हैं। इसके बाद धर्म के रक्षक के रूप में एंट्री मारते हैं पवन कल्याण, जो फिल्म में वीरमल्लु की भूमिका में नजर आए हैं।फिल्म में पवन कल्याण को वीरमल्लु के रोल में दिखाया गया है, जो एक विद्रोही योद्धा है, जिसे दिल्ली सल्तनत के खिलाफ सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए नियत किया गया है। वो मुगलों की ताकत को चुनौती देने का साहस करता है और औरंगजेब का मुकाबला करता है। कोहिनूर हीरे के लिए लड़ाई जारी है, जब वीरमल्लु मुगलों से भिड़ता है तो असली संघर्ष सामने आता है। ट्रेलर में पवन कल्याण काफी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं।ट्रेलर में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आई है। जिसमें निधि अग्रवाल भी दिखी हैं। फिल्म पूरी तरह से ऐतिसाहिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में सिनेमैटोग्राफी का शानदार काम देखने को मिलता है। युद्ध के सीन देखने में अच्छे लगे हैं।काफी देरी के बाद अब अंतत: पवन कल्याण की हरि हर वीरमल्लुÓ 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्शन और हिस्टोरिकल फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ये फिल्म एक बड़ी सौगात हो सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...