नई शुरुआत को लेकर एक्साइटेड रीम शेख, शेयर की पोस्ट

  • 08-Sep-25 12:00 AM

रीम अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, नए चैप्टर की शुरुआत। अपनी पोस्ट में ही रीम लिखती हैं, गर्म काफी, गुलाब के फूल और नई शुरुआत पसंद है। बताते चलें कि आज 8 सितंबर को रीम शेख अपना जन्मदिन मनाएंगी। इस बात को लेकर ही वह पोस्ट कर रही हैं। जन्मदिन पर वह जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत करेंगी। रीम शेख के फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एक्ट्रेस को एडवांस में बर्थ डे विश किया है। रीम शेख के करियर फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आईं। रीम शेख इस साल एक वेब सीरीज द फर्जी लव स्टोरी में भी नजर आ चुकी हैं।उन्होंने 6 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जब उन्हें इमेजिन टीवी के धारावाहिक, देवी... नीर भरे तेरे नैना में मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया। इस भूमिका के लिए उन्हें 2010 में न्यू टैलेंट पुरस्कार भी मिला था। तब से उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है; विशेषकर चक्रवर्तीं अशोक सम्राट में कौरवाकी के रूप में। वह विभिा उत्पादों के लिए 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दी है। रीम ने सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार श्रेणी में कुछ पुरस्कार भी जीते हैं। उनकी पहली फि़ल्म, गुल मक्का, सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई की बायोपिक है।2018 में, वह कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो तू आशिकी में सानया सेठ के रूप में, और साथ ही ज़ी टीवी के धारावाहिक, तुझसे है राब्ता में भी मुख्य भूमिका में नजऱ आयी; दूसरे वाले के लिए उन्हें ज़ी ऋषि नया सदस्य पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment