नक्सलियों की कायराना हरकत : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या, आईडी की चपेट में आने से ग्रामीण घायल

  • 02-Jul-25 01:28 AM

बीजापुर 02 Jully (Rns) । जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत नहीं थम रही है। आज फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी तो वहीं आईडी की चपेट में आने से एक ग्रामी घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार  सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। ऐसी घटनाएं तब सामने आ रही हैं जब सुरक्षाबल प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चला रहे हैं कई क्षेत्र तो नक्सलमुक्त भी घोषित हो चुके हैं। बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया था।
पहली घटना उसूर थाना क्षेत्र के पेरमपल्ली गांव की है, जहां नक्सलियों ने कवासी हूँगा नामक युवक को बीते मंगलवार देर रात मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को युवक पर पुलिस की मुखबिरी का शक था। यह घटना उस वक्त हुई जब गांव के अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। हत्या के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
बीजापुर एसपी ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि,पुलिस टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। प्रथम दृष्टया अज्ञात लोगों द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और जैसे ही तथ्य सामने आएंगे, उन्हें साझा किया जाएगा।
दूसरी घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र की है, जहां पेगड़ापल्ली गांव का रहने वाला विशाल गोटे मंगलवार शाम सिराकोंटा और दम्पाया के बीच जंगल में फुटू (जंगली कंदमूल) लेने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर ढ्ढश्वष्ठ की चपेट में आ गया। 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment