नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

  • 01-Oct-25 01:55 AM

बीजापुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के थाना पामेड़ क्षेत्र अंतर्गत एफओबी काउरगुट्टा क्षेत्र के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन के जवानों ने नक्सल गश्त सर्चिंग कार्रवाई के दौरान नक्सलियों द्वारा गड्ढे में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक एवं दैनिक उपयोग की सामग्री का डंप बरामद किया है। बरामद सामग्री को नक्सलियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा रखा था। यह सामग्री नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जमा की गई थी। इस साजिश को सुरक्षा बलों की सतर्क कार्रवाई से समय रहते विफल कर दिया। डंप से गन पावडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राऊंड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, नॉन इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, पटाखे, इम्प्रोवाइज्ड तीर बम, बैरल में उपयोग आने वाली आयरन रॉड, इम्प्रोवाईज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर, रायफल बैनट, आयरन चिमटा, आयरन रॉड, आयरन कटर, बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर, स्टील कंटेनर, प्लास्टिक ड्रम, स्टील पाईप, आयरन फाईल, विभिन्न आकारों की स्टील प्लेट्स, स्टील तार, नक्सली वर्दी, कोबरा बटालियन पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस क्लॉथ, पिटठू, रेड क्लॉथ, हरा क्लाथ, वेलक्रो आदि बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment