
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओ का ऐलान, कस्टम अधिकारी की भूमिका में आएंगे नजर
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म कोस्टाओ का ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म एक बायोपिक है, जिसमें नवाजुद्दीन, कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन सेजल शाह कर रहे हैं और इसे विनोद भानुशाली प्रोड्यूस कर रहे हैं. कोस्टाओ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में गोवा में सोने की तस्करी के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई की सच्ची कहानी पर आधारित है.यह फिल्म उस दौर की कहानी है, जब भारत में तस्करी का बोलबाला था और गोवा इसके केंद्र में था. समुद्र के रास्ते सोने की अवैध तस्करी होती थी, जिसे रोकने के लिए एक बहादुर कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीज ने अपने जीवन को दांव पर लगा दिया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसी किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में एक्शन, थ्रिल और रियल ड्रामा भरपूर होगा, जो दर्शकों को 90 के दशक के उस खतरनाक दौर की सैर कराएगा.फिल्म कोस्टाओ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी गंभीर और रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक इंटेंस और थ्रिल से भरी हुई कहानी लेकर आएगी.कोस्टाओ फर्नांडीज ने 1990 के दशक में कई खतरनाक तस्करी के मामलों का पर्दाफाश किया था. उन्होंने अपने साहसी मिशनों से सोने की तस्करी को नाकाम किया और कई बड़े रैकेट्स को बेनकाब किया. फिल्म में उनके जीवन की इन्हीं नाटकीय घटनाओं को दिखाया जाएगा. नवाजुद्दीन का यह किरदार निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरणा देगा और एक सच्चे हीरो की कहानी बताएगा.नवाजुद्दीन की इस फिल्म से एक बार फिर यह उम्मीद की जा रही है कि वे अपने शानदार अभिनय से एक यादगार किरदार को जीवंत करेंगे. कोस्टाओ न केवल एंटरटेनमेंट देगी, बल्कि असल जिंदगी के अनछुए अध्याय को भी सामने लाएगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...