नाड़ी परीक्षण शिविर आज से
- 14-Dec-23 02:18 AM
- 0
- 0
भिलाई,14 दिसंबर (आरएनएस)। दो दिवसीय नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन 15 और 16 दिसंबर 2023 को श्री श्री डिवाइन शॉप कोहका-जुनवानी रोड विनोबा नगर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। शिविर में डॉ. रवि पाराशर सामान्य से लेकर असाध्य रोगों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से करेंगे। शिविर संयोजक सी.लक्ष्मी ने बताया कि नाड़ी परीक्षण हेतु खाली पेट अथवा भोजन के तीन घंटे बाद आ सकते हैं। इस अंतराल में जल का सेवन किया जा सकता है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...