नाबालिग दलित लड़की का ब्रेनवाश कर आतंकी बनाया

  • 30-Jun-25 01:55 AM

ले गये केरल, जेहाद की ट्रेनिंग दी, पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया

प्रयागराज 30 June (आरएनएस )। फूलपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग दलित लड़की को केरल में आतंकी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया। उसे प्रयागराज से केरल ले गए। जबरन धर्म परिवर्तन कराया। फिर उसे जिहाद के नाम ट्रेनिंग देने लगे। इसी बीच पीड़िता वहां से भागकर केरल के एक रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां रेलवे पुलिस को उसने आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को सूचना दी। पुलिस नाबालिग को प्रयागराज लेकर आई।

पीड़ित की मां की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद कैफ और कहकशा बानो को गिरफ्तार कर आतंकी माड्यूल का खुलासा किया। आतंकी माड्यूल में कौन-कौन शामिल हैं? यह गिरोह अब तक कितने लोगों को शिकार बना चुका है? इसकी जांच के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को एक दलित महिला ने फूलपुर थाने में शिकायत की थी। इसमें बताया था 8 मई को मेरी नाबालिग बेटी (15) गांव में ही कोटेदार के यहां शादी में दावत खाने गई थी। लेकिन वहां से नहीं लौटी। एक दिन मेरे पास बेटी का फोन आया, उसने बताया कि फूलपुर के लिलहट गांव निवासी कहकशा बानो (19) उसे अपहरण कर केरल लेकर आई है। यहां उसने मेरा धर्म परिवर्तन करा दिया है। प्रयागराज पुलिस नाबालिग की तलाश में थी। इसी बीच, केरल की रेलवे पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को फोन करके नाबालिग के बारे में जानकारी दी। पुलिस नाबालिग को प्रयागराज लेकर आई।

पुलिस के अनुसार किशोरी ने बताया कि कहकशा बानो ने मेरा ब्रेन बॉश किया। मुझे पैसे देने का लालच दिया। वह मुझे अपने साथ ले गई। उसके दोस्त लिलहट गांव निवासी मोहम्मद कैफ ने हम दोनों को बाइक से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन तक पहुंचाया। इस दौरान मोहम्मद कैफ ने मेरे साथ छेड़खानी की। कहकशा बानो मुझे पहले दिल्ली ले गई। फिर ट्रेन से ही केरल लेकर पहुंची। यहां कहकशा बानो ने मुझे कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाया। जिन्होंने पहले मुझे पैसे का लालच दिया। फिर बाद में मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया। वहां पर रखकर जिहाद के लिए दबाव बनवाया। एक दिन मैं मौका पाकर वहां से भाग निकली। रेलवे स्टेशन पर पुलिस के पास गई और आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने मेरे परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुझे केरल में सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद फूलपुर पुलिस पहुंची और मुझे घर लेकर आई।

बाक्स 

संगठित गिरोह चला रहे आरोपी- डीसीपी कुलदीप सिंह 

प्रयागराज। डीसीपी कुलदीप सिंह ने बताया- पीड़िता की मां की तहरीर पर मोहम्मद कैफ और कहकशा पर केस दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कहकशा बानो और मोहम्मद कैफ संगठित गिरोह चलाते हैं जो दलित नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में धकेलने का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इसके लिए तीन टीम बनाई गई हैं। बताया कि पीड़िता को बरामद कर सीडब्ल्यूसी के आदेश पर वन स्टाफ सेंटर प्रयागराज भेजा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment