नालंदा में नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया के घर ईडी की रेड

  • 19-Jun-25 12:48 PM

0-देश के 11 ठिकानों पर छापेमारी
नालंदा,19 जून (आरएनएस)। नीट पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बिहार के नालंदा के नगरनौसा में संजीव मुखिया के घर छापामारी कर तलाशी ले रही है. पूरे मामले का मास्टर माइंड नालंदा के संजीव मुखिया उसका पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया.
गुरुवार को नालंदा में नीट पेपर के सूत्रधार संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव और मुख्य आरोपी सिकंदर यादवेंदु के नगरनौसा थाना क्षेत्र स्थित गोसाईं मठ वाले आवास पर चल रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जब नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में एक आरोपी के घर छापेमारी करने पहुंची तो वहां लोगों ने हंगामा किया.
सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान घर के एक सदस्य ने ईडी अधिकारी का मोबाइल फोन छीन लिया. हालांकि नगरनौसा थानाध्यक्ष शशि रंजन मिश्रा ने मोबाइल छीनने की बात से इंकार किया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई और मोबाइल वापस दिलाया गया. ईडी की यह कार्रवाई नालंदा समेत कई ठिकानों पर एक साथ जारी है.
 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 19 जून 2025 को बिहार कांस्टेबल भर्ती घोटाले के सिलसिले में देशभर के 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. ईडी अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई दिल्ली ईडी टीम की अगुवाई में की जा रही है जिसमें पटना, नालंदा, रांची, लखनऊ और कोलकाता समेत कई शहर शामिल हैं.
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस भर्ती घोटाले के पीछे वही मास्टरमाइंड हैं जो 2024 के चर्चित नीट -यूजी पेपर लीक कांड में भी शामिल थे. नीट कांड का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया पुलिस गिरफ्त में है जबकि उसका बेटा डॉ. शिव कुमार जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया है. अपनी मां ममता सिंहा के चुनाव प्रचार में सक्रिय है. ममता सिन्हा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में हरनौत सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं.
नालंदा जिले के नागरगौसा प्रखंड के नगरनौसा गांव का रहने वाले संजीव मुखिया को गांव वाले लूटन मुखिया के नाम से भी जानते हैं. उसके पिता जनक किशोर प्रसाद किसान हैं. संजीव मुखिया नालंदा के नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है. नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में नाम सामने आने के बाद संजीव मुखिया अपने ऑफिस में बीमार होने का आवेदन देकर फरार हो गया था.
थर्ड ग्रेड की नौकरी करने वाला संजीव मुखिया अकूत संपत्ति का मालिक है. आर्थिक अपराधिकारी की जांच में पता चला है कि आई से 144त्न अधिक संपत्ति उनके पास है. 1.75 करोड़ की संपत्ति का अभी तक उसे पता चला है और कई मामलों में सीबीआई और ईडी उसके संपत्ति की जांच कर रही है. उसकी पत्नी ममता देवी ने 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर हरनौत सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ी थी. हालांकि उसे हार का मुंह देखना पड़ा था.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment