निहंगों से मिली धमकी के बाद जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिलेगी सुरक्षा, कोर्ट ने दिया निर्देश

  • 19-Oct-24 12:13 PM

जालंधर 19 Oct, (Rns)- पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza couple) को सुरक्षा देने का पंजाब पुलिस को निर्देश दिया है। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंगों से मिली धमकी के बाद कोर्ट में याचिका लगाई थी।

दरअसल, बीते दिन सहज अरोड़ा ने अपने अपनी पत्नी गुरप्रीत के साथ जॉइंट याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। जिसमें सुरक्षा की मांग की गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कपल को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं।

कुछ दिन पहले निहंग मान सिंह अकाली द्वारा कपल को धमकाया जा रहा था। जिसके वीडियो भी सामने आए थे। कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निंहगों ने जमकर प्रदर्शन किया था। जहां निहंगों ने मांग की थी कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

निहंगों के विरोध के बाद कपल ने कहा था कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं। लेकिन अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद थी। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसके बाद दोबारा निहंग बाबा मान सिंह ने नया वीडियो जारी किया था। सहज ने आरोप लगाया था कि मेरे और मेरे परिवार के साथ जहां भी गलत हो रहा है, हमारी बात सुनी जानी चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment