नीट-यूजी 2025 का परिणाम जारी; राजस्थान के महेश टॉपर

  • 14-Jun-25 09:00 AM

0-छात्राओं में अविका ने लहराया परचम
नईदिल्ली,14 जून (आरएनएस)। राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (नीट)-यूजी 2025 का परिणाम जारी हो गया है। राजस्थान के महेश केसवानी ने पहली और इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरी रैंक प्राप्त की है।
महेश को 720 में से 686 नंबर मिले हैं, जबकि उत्कर्ष ने 682 नंबर लाकर ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। छात्राओं में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने 5वीं रैंक प्राप्त की है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि इस साल 12.36 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालिफॉई किया है।
सबसे पहले नीट की ऑफिशियल वेबसाइट नीट.एनटीए.एनआईसी. इन पर जाएं।
फिर होमपेज पर  नीट-यूजी 2025 रिजल्ट पर क्लिक करें। यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
अब आपका परिणाम दिख जाएगा। आप यहीं से अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा नीट.एनटीए ऑनलाइन.इन या एग्जाम.एनटीए.एसी.इन पर भी परिणाम देखा जा सकता है।
बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को हुई थी।
फिलहाल 75 उम्मीदवारों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। इन सभी ने इंदौर के कुछ केंद्रों पर परीक्षा दी थी, लेकिन आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से इनका परीक्षा बिगड़ गई थी।
प्रभावित छात्रों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का रुख किया था। इसके बाद 9 जून को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एनटीए को इन 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी का परिणाम जारी करने का आदेश दिया था।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment