नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, बने क्लासिक 2025 के ओपनिंग सीजन के चैंपियन

  • 06-Jul-25 08:41 AM

बेंगलुरु,06 जुलाई। भारत के गोल्डन बॉय और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने भारत में पहली बार आयोजित हुई भाला फेंक प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया है. नीरज ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा कर दुनिया भर में एक बार फिर अपने नाम का डंका बजा दिया है. भारत में आयोजित हुए नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 टूर्नामेंट को नीरज चोपड़ा ने जीत लिया है.
नीरज ने 86.18 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट में केन्या के जूलियस येगो दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 84.51 मीटर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. श्रीलंका के रुमेश पथिराज तीसरे स्थान पर रहे और 84.34 मीटर के थ्रो के साथ बॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
मैदान में मौजूद 14,593 लोगों ने जोरदार नारे लगाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया. नीरज ने टूर्नामेंट की शुरुआत फाउल के साथ और 82.99 मीटर के दूसरे प्रयास के साथ बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी.
टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले और 2024 में पेरिस में रजत पदक जीतने वाले भारतीय मेगा स्टार ने फिर 86.18 मीटर के अपने तीसरे थ्रो के साथ रात का सबसे बड़ा थ्रो दर्ज किया. नीरज ने चौथे प्रयास में फाउल किया और पांचवें प्रयास में 84.07 मीटर का थ्रो किया. इससे पहले उन्होंने 82.22 मीटर के साथ इवेंट का समापन किया.
नीरज चोपड़ा ने जीत हासिल करने के बाद कहा, आज रात आने के लिए बेंगलुरु का शुक्रिया। आज हमारे लिए हवा का रुख विपरीत था, इसलिए अंक इतने बड़े नहीं थे। लेकिन यह मेरे लिए एक अलग अनुभव था, मुझे प्रतिस्पर्धा के अलावा कई अलग-अलग चीजें करनी थीं। हम और इवेंट जोडऩे की कोशिश करेंगे। मैं आज रात बहुत खुश हूं, मेरा परिवार भी यहां है। थोड़ा नर्वस था, परिणाम से बहुत खुश नहीं था, लेकिन खुश था। बहुत-बहुत धन्यवाद.
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शुरू हुई इस भाला फेंक प्रतियोगिता को जीतकर नीरज ने इतिहास रच दिया है. ये टूर्नामेंट नीरज चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी, जिसको भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा स्वीकृत मिली थी.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment