
नुसरत भरुचा की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, टाइगर की बागी 4 से होगा क्लैश
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी अगली फिल्म उफ्फ ये सियापाÓ को लेकर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म से लंबे समय बाद नुसरत कॉमेडी अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।फिल्म का निर्देशन जी अशोक ने किया है, जो पिल्ला जमींदारÓ, भागमतीÓ और सुकुमारुडुÓ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। लव रंजन और नुसरत भरुचा की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है, ऐसे में इस बार भी दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।नुसरत भरुचा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया। पोस्टर पर लिखा है - प्यार में भोली...गुस्से में बंदूक की गोली। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए कैप्शन में सियापा स्क्वॉड का जिक्र किया। पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैन्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए।नुसरत भरुचा के अलावा फिल्म में नोरा फतेही, सोहम शाह, ओंकार कपूर और शारीब हाशमी भी नजऱ आएंगे। सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मेकर्स का दावा है कि इसमें हंसी और ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।नोरा फतेही ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फिल्म का पोस्ट शेयर किया और एक दिलचस्प राज खोला। उन्होंने बताया कि उफ्फ ये सियापाÓ की शूटिंग उन्होंने कोविड'9 महामारी के बाद की थी और उस समय उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। नोरा ने कहा - यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें कोई डायलॉग शूट नहीं किए गए थे। अब मैं खुद भी उत्साहित हूं यह देखने के लिए कि पर्दे पर इसका नतीजा कैसा रहा।फिल्म की एक और बड़ी खासियत है इसका संगीत। ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने इसके गाने कंपोज किए हैं। रहमान का नाम जुड़ते ही दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि फिल्म का म्यूजि़क इसकी सबसे बड़ी यूएसपी साबित हो सकता है।इसी दिन सिनेमाघरों में टाइगर की फिल्म बागी 4 भी रिलीज होनी है। अब दोनों फिल्में अगर एक ही दिन रिलीज होती है तो आपसी टकराव होना तो लाजमी ही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...