राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता नगर (गुजरात) में दिखेगा बस्तर का बदलता स्वरूप
- 14-Oct-25 03:20 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नईदिल्ली,30 सितंबर। नेपाल के लिए 29 सितंबर की तारीख यादगार बन गई, जब उन्होंने ने दो बार की वर्ल्ड टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 90 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. ये नेपाल की किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत थी.
शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आसिफ शेख के 47 गेंदों में 68 रन और संदीप जोरा के 39 गेंदों में 63 रनों की पारी की बदौलत नेपाल 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाने में कामयाब रहा.
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह से लडख़ड़ा गई. नेपाल के मोहम्मद आदिल के 4 विकेट और कुशल भुरटेल के 3 विकेट ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 17.1 ओवर में केवल 83 रनों पर ही समेट दिया, जिसकी वजह से उनको एक सहयोगी टीम से 90 रनों के अंतर हार का सामना करना पड़ा.
वेस्ट इंडीज की टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी सहयोगी टीम के खिलाफ किसी पूर्ण सदस्य टीम का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2014 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के नाम था जब वो नीदरलैंड के खिलाफ 88 रनों के स्कोर आउट हो गई थी.
नेपाल 90 रनों से जीतकर पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ सबसे बड़े अंतर से जीतने वाली सहयोगी टीम बन गई. इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जिन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 81 रनों से जीत दर्ज की थी.
बता दें कि पहले मैच में नेपाल ने वेस्टइंडीज ने 19 रनों से मात दी थी, और दूसरे मैच में 90 रनों से मात दी है. तीसरा और आखिरी मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा.
प्लेयर ऑफ दि मैच चुने जाने वाले आसिफ शेख ने कहा कि क्रिकेट नेपाल के लिए एक त्योहार है, और हम अपने प्रशंसकों के आभारी हैं जो हर जगह हमारा समर्थन करते हैं. हम श्रृंखला 3-0 से समाप्त करना चाहते हैं.
००
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies